आपके विचार से बच्चों को काम पर क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए? उन्हें क्या करने के मौके मिलने चाहिए?
मेरे विचार से बच्चों को काम पर इसलिए नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि अपने इन दयनीय हालातों को देखकर उनके मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है जो उनके आने वाले जीवन के लिए बिलकुल भी उचित नहीं है। छोटे से ही काम करने पर उनका शारीरिक विकास भी नहीं हो पता है और वो जीवन भर के लिए मजदूर बन जाते हैं। ऐसे में उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए उन्हें अच्छा वातावरण मिलना चाहिए। इसके लिए उन्हें स्कूल भेजना चाहिए और स्कूल में होने वाली खेल-कूद की प्रतियोगताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।